शिवहर । बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक साथ छह लड़कियां डूब गईं, जिसमें से पांच की मौ’त हो गई और एक की स्थिति गं’भीर बनी हुई है। मृत पांच लड़कियों का श’व देख परिजनों की चीत्कार गूंजने लगी। सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष रामाशीष कामती पुलिस बल के साथ पहुंचे। वो भी इस ह्रदय विदारक दृश्य देखकर इमोशनल हो गए।

पांचों बच्चियों के शव को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है‌।

घटना शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा गोट गांव में बजरंग चौक के पास घटी। जहां वार्ड 9 एवं 10 की लड़कियां अपने सहेलियों के साथ खेतों में भरे बाढ़ में नहा रही थीं तभी नदी के गहरे पानी में चली गई। काफी देर बाद जब परिजनों ने बच्चियों की खोज प्रारंभ की तो पता चला की सब खेत में लगे पानी में नहाने गई थीं।

परिजनों की खोजबीन के बाद ग्रामीण तैराक नदी में कूद पड़े जहां एक- एक कर सभी के शव को बाहर निकाला गया, जहां धीरेंद्र सिंह की चौदह वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी में जान बाकी देख उसे तत्क्षण इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां उसकी चिंताजनक बनी है।

मृतकों में धीरेन्द्र कुमार सिंह की द्वितीय पुत्री जिन्नी कुमारी (12), जूली कुमारी (14) पिता सत्येंद्र सिंह, रौशनी रानी (12) पिता निरंजन साह, खुशी कुमारी (10) पिता अजय सिंह एवं निशा कुमारी (8) पिता लक्ष्मण साह शामिल है।

एक साथ पांच लड़कियों की मौ की घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई। जिसने सुना वही सन्न रह गया। इधर पचरा गोट गांव में मातमी सन्नाटा है। सुनाई दे रही हैं तो सिर्फ परिजनों के छाती पीटने एवं रोने की आवाजें।

बता दें कि जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मछली पकड़ने, नहाने एवं निजी नाव से पानी में मस्ती करने पर पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके उक्त घटना से मानों पूरा जिला स्तब्ध है। स्थानीय लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं। वहीं तरियानी थाना में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.