गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके छात्रों से प्रेरित फिल्म ‘सुपर 30’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बिहार में रितिक रोशन की फिल्म सुपर-30 टैक्स फ्री होने के बाद रितिक अब पटना पहुंचे हैं। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर रितिक ने आनंद कुमार का आभार व्यक्त किया और उनके सम्मानपूर्वक पैर भी छुए। आनंद कुमार के पैर छूकर कहा- फिल्म के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। लगता है पिछले जन्म में मैं बिहारी ही था।

Image may contain: 7 people, people smiling, people sitting

Image may contain: 6 people, people smiling, people sitting

 

बता दें कि ‘सुपर 30’ फिल्म बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है। इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार सुपरस्टार रितिक रोशन निभा रहे हैं। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं। आनंद कुमार के रोल और बिहार में अपने अनुभव को लेकर रितिक ने कहा- फिल्म का सफर था लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि आनंद सर से काफी कुछ सीखने को मिला।

Image may contain: 12 people, people smiling, indoor

Image may contain: 9 people, people smiling, people standing, beard and outdoor

Image may contain: 4 people, people smiling

 

‘सुपर 30’ फिल्म को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया गया है। मंगलवार से बिहार के सभी सिनेमाघरों में ये नियम लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद आनंद कुमार ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी और राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया। फिल्मों पर केन्द्र सरकार नौ फीसदी और राज्य सरकार भी नौ फीसदी टैक्स लेती है। फिल्म ‘सुपर 30’ में आनंद कुमार के छात्रों का किरधार निभा रहे बच्चों ने बताया कि शुरुआत में वे नर्वस थे लेकिन रितिक रोशन और विकास बहल ने उसे दूर किया। आनंद कुमार की संस्था ‘सुपर 30’ में गरीब परिवार से आने वाले मेधावी छात्रों को मुफ्त में बढ़ाया जाता है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.