बिहार में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पटना केंद्र से यह अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. वहां पहले से ही बाढ़ का प्रकोप है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए इस अलर्ट के बाद खतरा बढ़ा है. दरअसल, बिहार के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिला शामिल हैं.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि इन तीनों जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. जाहिर है कि बारिश होने से इन जिलों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको बता दें कि पहले से ही बिहार का शिवहर और सीतामढ़ी में बाढ़ अपना कहर बरपा रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का करंट बढ़ रहा है. पिछले दिनों में दो तटबंधों के टूटने का मामला सामने आ चुका है. ऐसे में अगर बारिश ज्यादा हुई तो मामला बिगड़ सकता है.
बिहार में बाढ़ का हाल क्या है ?
बाढ़ बारिश से पूर्वी भारत परेशान हैं. नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से उत्तर बिहार पानी पानी है. उत्तर बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. देशभर में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा शतक लगा चुका है. अकेले बिहार में अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा 18, मधुबनी में 14, अररिया में 12, शिवहर, दरभंगा में 9-9 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में बाढ़ बारिश से 55 लाख लोग प्रभावित हैं, बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में राज्य सरकार ने 1 हजार 119 राहत शिविर कैंप लगाए हैं.
बिहार में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें तैनात की गई हैं तथा 125 मोटरबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार की कई नदियां गंडक, बूढी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी अलग-अलग जगहों पर आज सुबह खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. भारत मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में आज शुक्रवार की सुबह तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
Input : Live Cities