QRT ने वाहन जांच के दाैरान गुरुवार काे मिठनपुरा के पानी टंकी चाैक से लेकर हाथी चाैक और चैपमैन स्कूल के पास कई राहगीराें की पि’टाई की। इस क्रम में शरफुद्दीनपुर के छात्र राजा कुमार काे भी बेरहमी से पी’टा गया। उसका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर में जगह-जगह लाठी की चाेट व काला निशान है। घा’यल राजा काे परिजनाें ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। राजा एलएस काॅलेज का छात्र है, जिसके समर्थन में काॅलेज के छात्र भी उतर आए हैं। शुक्रवार काे इसे लेकर छात्राें ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
उधर, परिजनाें की शिकायत पर मामले की जांच का आदेश एसएसपी मनाेज कुमार ने नगर डीएसपी मुकुल रंजन काे दिया है। उन्हाेंने कहा कि वाहन जांच में किसी तरह की गड़बड़ी पर फाइन किया जाना है, न कि बाइक सवार काे पीटा जाएगा। जांच में दाेषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियाें पर कार्रवाई की जाएगी। राजा ने बताया कि वह काॅलेज गया था। बाइक से एक करीबी काे गाेशाला के पास छाेड़ कर लाैट रहा था। चैपमैन स्कूल के पास वाहन जांच चल रही थी। QRT के जवानाें ने एक बुलेट सवार काे डंडा से पीटा। बुलेट सवार तेजी में भागा ताे उसे देख कर राजा भी अपनी बाइक घुमाने लगा। इसी दाैरान बुलेट सवार के पीछे दाैड़ रहे QRT के जवानाें ने राजा काे भी पीटना शुरू कर दिया। वह बाइक लेकर गिर गया, उसके बाद भी उसकी पिटाई जारी रही। चैपमैन के बाद क्यूअारटी का बाइक दस्ता पानी टंकी चाैक पर आया । यहां भी कई बाइक सवार लाेगाें काे पीटा गया।
Input : Dainik Bhaskar