गर्मी का मौसम आने के पहले विद्युत विभाग ने पावर सब स्टेशनों की क्षमता नहीं बढ़ाई। इसका खामियाजा अब उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। जिले के लगभग सभी पावर सब स्टेशनों पर क्षमता से दोगुना लोड बढ़ गया है। इससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पावर स्टेशन की क्षमता 20 मेगावाट की है और लोड 27 से 30 मेगावाट आ रहा है। इससे सुचारु रूप से आपूर्ति देने में बाधा आ रही है। शहर के कई इलाकों में रात-रात भर बिजली नहीं रह रही है। शहरीक्षेत्र के कई इलाकों में 22 घंटे तक आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बात कर आपूर्ति में सुधार कराने को कहा है।
पेयजल संकट से जूझ रहे लोग : बैरिया, चंदवारा, मिस्कॉट, भिखनपुरा सहित शहर से गांव तक के कई इलाकों में 22 घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति रही। इससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। बिजली आने का लोग सुबह से शाम इंतजार करते रहे। विभाग की ओर से बिजली काटने की पूर्व में कोई जानकारी नहीं दिए जाने से उनकी समस्या और बढ़ जाती है।
व्यवसायियों में भी नाराजगी : बिजली के अभाव में दुकानदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसायी हन्नी सिंह, अमित कुमार, राजीव कुमार, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौनी से जेनरेटर भी नहीं चल पा रहे। वहीं, जो जेनरेटर चला रहे हैं उनको सैकड़ों रुपये का डीजल फूंकना पड़ रहा है। बैट्री और इनवर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं। इससे व्यवसायियों में बिजली विभाग के प्रति खासी नाराजगी है।
पूरी नींद सो भी नहीं पा रहे लोग : बिजली ने शहरवासियों की चैन की नींद भी छीन ली है। रात में बिजली के अभाव और उमसभरी गर्मी में वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार से बैरिया, एमआइटी, भगवापुर में इलाके में बिजली की तबाही मची है। लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम है। मिठनपुरा चौक पर बारिश से बिजली के खंभे पर फ्लैक्स गिर जाने से थोड़ी देर तक लाइन बाधित रही।
भिखनपुरा 33 केवीए चार घंटे रहा बाधित : मेंटेनेंस को लेकर टाउन वन में शनिवार सुबह करीब ढाई घंटे बिजली बाधित रही। दोपहर में बारिश के दौरान 33 केवीए ब्रेक डाउन हो गया। एमआरटी की टीम ने भिखनपुरा विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंचकर एक-एक पावर ट्रासंफॉर्मर, सिटी ब्रेकर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की। इसके बाद शाम करीब पांच बजे लाइन चालू की गई। आधा घंटा चलने के बाद फिर ब्रेक डाउन हो गया। इससे टाउन-1, 2 व 3 में बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा।
Input : Dainik Jagran