ये तस्वीर उत्तर बिहार की एकमात्र मंडी मुज़फ़्फ़रपुर अहियापुर बाजार समिति के प्रागण की है। जहां इस मंडी में एक साथ कई गरीब मजदूर (पलदार), व्यवसायी की रोजीरोटी चलती हैं। परन्तु पिछले 2 महीनों से इसकी स्थिति दयनीय बनी हुई हैं।

पहले चुनाव को लेकर मंडी बन्द की गई अब बरसात आफत बन कर बरस रही हैं। स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार चुनाव में करोड़ो रूपये का घोटाला किया गया जो की सड़क और नाला निर्माण के लिए आया था। पर अब तक न नाला बना और ना ही सड़क।

एक पलदार से बात करने पर पता चलता है कि पहले दिन भर की दिहाड़ी 400-500 तक हो जाती थी अब तो एक समय के भोजन पर भी आफत हो गई हैं। उधर गांव में बाढ़ से घर बह गया और इधर बरसात में मंडी। व्यवसायियों नें बताया कि खराब सड़क और उसमें बने गड्ढो में आय दिन गाड़ी फसती रहती है और गंदगी के कारण व्यपारियों ने भी आना बंद कर दिया है।

Citizen Journalist : Ashwani

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.