नीतीश कुमार आज बिहार विधान सभा तो पहुंचे लेकिन इस बार वे अपने परंपरागत अंबेसडर कार से नहीं बल्कि बदलते जमाने के साथ और पर्यावरण को बचाने की सुरक्षा संदेश के साथ इलेक्ट्रिक कार से बिहार विधानसभा पहुंचे।
जानकारों के मुताबिक इस कार की कीमत 11 लाख रुपये है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कार से उतरने के बाद नीतीश कुमार ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, कि बहुत ही बढ़िया एक्सपीरियंस रहा। नीतीश कुमार ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल किया, जो विधानसभा परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि नीतीश कुमार पटना से बाहर जाने के दौरान अक्सर सफारी गाड़ी का प्रयोग करते हैं। वहीं पटना में रहने के दौरान पूर्व के मुख्यमंत्रियों के तहत ही एमबेस्डर कार का प्रयोग करते हैं। लेकिन आज बिहार के सीएम बिल्कुल अलग अंदाज में इलेक्ट्रिक कार से बिहार विधानसभा पहुंचे।
बता दें कि पर्यावरण को लेकर के कुछ ही दिन पहले बिहार विधानसभा में दोनों सदनों के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे थे। उसमें नीतीश कुमार के द्वारा पर्यावरण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों ने की थी। आज उसी की कड़ी में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक कार से बिहार विधानसभा पहुंचे हैं।
Input : Before Print