बिहार में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की देर शाम सारण में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना में दारोगा व सिपाही शहीद हो गए। छापेमारी करने गई एसआइटी टीम पर अपराधियों ने हमलाकर दिया। उसके बाद ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक सिपाही जख्मी भी है, जिसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। दोनों शहीद दारोगा व सिपाही आरा के रहनेवाले थे।
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एलआइसी भवन के समीप अपराधियों से हुए मुठभेड़ में एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार एवं एक सिपाही फारुक अहमद गोली लगने से शहीद हो गए हैं। इस घटना में एक अन्य सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसके पैर में गोली लगी है। प्रारंभिक इलाज के बाद घायल सिपाही को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं कई अन्य थानों की भी पुलिस को बुला लिया गया है। जिले में छापेमारी तेज कर दी गई है। हालांकि अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
Input : Dainik Jagran