पटना नगर निगम की आज बैठक की गई. जहां कई पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. मामला महिला पार्षद और मेयर पुत्र के बीच की है. बैठक में महिला पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर के पुत्र पर आरोप लगाई है कि मेयर पुत्र सीता साहू का बेटा शिशिऱ कुमार ने उन्हें आंख मारा है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेयर पुत्र उनके साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था. महिला पार्षद द्वारा विरोध करने पर मेयर और उनके समर्थकों ने हाथापाई शुरू कर दी. महिला पार्षद ने कहा कि वे कोतवाली थाना जाएंगी और उसके खिलाफ केस दर्ज करेंगे.
बिहार में तीन दिनों का राजकीय शोक होने के बाद पटना नगर निगम ने बैठक बुलाई. इसको लेकर कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि राजकीय शोक होने पर बैठक कैसे बुलाई गई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. जिस अधिकारी को निलंबित किया गया उसे नहीं हटाने को लेकर भी विरोधी पार्षदों ने हंगामा किया। इसके बाद मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।
हालंकि मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने इस तरह की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप पूरी तरह से गलत है।
Input : Before Print