मुज़फ़्फ़रपुर में अप’राधी बेलगाम हो चुके है. प्रशासन के लाख दावों के बावजूद आप’राधिक घट’नाए में कमी नही आ रही है.आलम यह है कि जिले में रोज़ लू’ट और गोली’बारी की घ’टनाएं घट रही है.आज अहले सुबह ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप बाइक सवार बद’माशों ने कूरियर कर्मी को गो’ली मा’र कर फरार हो गए.
ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चाँदनी चौक के समीप अहले सुबह बाइक सवार बदमाशों ने कूरियर कंपनी के कर्मी को गोली मार दी.यह घटना तब घटी जब कूरियर कर्मी कामेंद्र मोहन राहुल नगर स्थित अपने घर से छपरा के लिए बस पकड़ने जा रहा था.
इस बीच पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलीबारी कर दी.जिसमे कूरियर कर्मी कामेंद्र मोहन को तीन गोली लगी.दो गोली पीठ व एक गोली हाथ को छेडते हुए बाहर निकल गया.जबकि दो गोली अभी शरीर मे फसा हुआ है.
परिजन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे. और आनन फानन में घायल कामेंद्र मोहन को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.बताया जाता है कि कामेंद्र छपरा ज़िला में एक कूरियर कंपनी में कार्यरत है.प्रतिदिन की तरह आज अहले सुबह छपरा के लिए बस पकड़ने जा रहा था.तभी बेलगाम अपराधियो ने गोली मार कर मोतिहारी की ओर फरार हो गए.
वही गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान दल बल के साथ बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुँचे. इस दौरान उन्होंने घायल और उनके परिजनों से पूछताछ की.
पूरे मामले पर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.हालांकि घटना के कारणों का पता नही चल सका है.
वही गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान दल बल के साथ बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुँचे. इस दौरान उन्होंने घायल और उनके परिजनों से पूछताछ की.
पूरे मामले पर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.हालांकि घटना के कारणों का पता नही चल सका है.