बिहार सरकार ने ड्रेस कोड को लेकर अपना सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. सरकार ने ऑफिस में जींस और टी- शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है. पटना के सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने से मना किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार समान्य प्रशासन विभाग बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामन्य रंग, के अनुरूप परिधान में कार्यालय आयें.
आदेश में यह कहा गया है कि पटना के सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी औपचारिक ड्रेस पहनकर ऑफिस आएं. अनौपचारिक ड्रेस जैसे जींस, टीशर्ट आदि नहीं पहनें.
सरकार के अवर सचिव शिवमोहन प्रसाद की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है कि कतिपय सरकारी कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर की गरिमा के खिलाफ है.
राज्य सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस पहनकर ऑफिस आते हैं. यह ऑफिस की गरिमा के खिलाफ है.
Input : Live Cities