मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मोतीपुर प्रखड कार्यालय परिसर में बुधवार के दिन सेविका चयन में गरबरी के खिलाफ सेविका पद के अभ्यर्थी के समर्थकों ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गयी। इस दौरान बिरोध प्रदर्शन कर रहे लोग सीडीपीओ,डीपीओ व डीएम सहित अन्य अधिकारियो के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। देर शाम बीडीओ संजय कुमार सिंह के द्वारा उनकी मांगों को वरीय अधिकारी के समक्ष रखे जाने की आश्वाशन मिलने पर सभी लोग शांत हुए और धरना को खत्म किया गया।

बिरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि मांगुराहा ताजपुर पंचायत के चकवा गांव स्थित आँगनवाड़ी केंद्र संख्या 342 पर मनमाने ढंग से सेविका पद पर कम नंबर वाले अभ्यर्थी की चयन किया गया है। सेविका पद की अभ्यर्थी नाजमीन खातून पति मो.फिरोज आलम का बिहार बोर्ड से 71 प्रतिसत अंक है। जबकि गजाला कमाल का मदरसा बोर्ड से 65 प्रतिसत अंक प्राप्त है। उनलोगों का यह भी आरोप था कि सेविका सहायिका चयन के लिए दो ही आम सभा करना है। लेकिन सीडीपीओ और पवेक्षिका कि मिली भगत से चकवा गांव में चयन के लिए तीन आम सभा का आयोजन किया गया। तीनो आम सभा मे हल्ला हंगामा के कारण पवेक्षिका ने आम सभा को स्थगित कर दिया था। इस बीच सीडीपीओ और बिचौलिया की मिली भगत से कार्यालय में ही कम नंबर के अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD