मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढती हुई दिख रही है. वायरल ऑडियो मामले में अब अनंत सिंह पूरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं. खबर है कि वायरल ऑडियो मामले में अनंत सिंह की आवाज मैच कर गई है. गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में उनकी आवाज के सैम्पल का रिपोर्ट पेश किया गया, जहाँ इस बात की पुष्टि हो गई कि वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की ही आवाज है. अब इस मामले को लेकर पुलिस कोर्ट और वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश का इन्तेजार कर रही है.
दरअसल एके 47 मामले में बेउर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह के वायरल ऑडियो मामले में उनके आवाज का सैम्पल बाढ़ कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इस संबंध में पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या की साजिश वाले वायरल ऑडियो में जो आवाज है वो मोकामा के विधायक अनन्त सिंह की ही है. अनंत सिंह से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद 11 अगस्त को एफएसएल में अनंत सिंह के आवाज की जांच हुई थी. इस जांच रिपोर्ट को गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों पंडारक के भोला सिंह की हत्या की साजिश से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था. बताया जाता है कि वायरल ऑडियो अनंत सिंह की है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और विधायक अनंत सिंह को नोटिस भेजकर आवाज का नमूना देने के लिए एफएसएल में हाजिर होने को कहा था. इसके बाद 11 अगस्त को एफएसएल में अनंत सिंह के आवाज के नमूने लिए गए थे.पुलिस सोर्स के अनुसार एफएसएल की जांच में वॉयरल ऑडियो और अनंत सिंह के आवाज के नमूने मैच पाए गए हैं.अब इस सम्बन्ध में पुलिस कोर्ट और वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश का इन्तेजार कर रही है.
बता दें कि वायरल ऑडियो मामले में पुलिस ने कोर्ट में गुरुवार को बंद लिफाफे में अनंत के वॉयस सैंपल की FSL की रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट के अनुसार अनंत सिंह की आवाज का नमूना वायरल ऑडियो की आवाज से मैच हो गयी है. बताया जा रहा है कि एके 47 मामले में जेल में बंद अनंत सिंह की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती है.
Input : Live Cities