मुजफ्फरपुर जिला सहित सभी जिलों में अप’राधियों का तां’डव शुरू है इतना ही नहीं अ’पराध चरम सीमा पर है लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री सुशासन का जाप अलापने से बाज नहीं आ रहे हैं। सूबे में बढ़ते अप’राध पर लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने कड़ी आ’पत्ति जताई और सूबे के मुखिया को क’टघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अप’राध की घ’टनाओं पर नीतीश कुमार राख डालने का काम करें रहे हैं लेकिन अप’राध का ग्राफ इतना बड़ा है की वह राख कम पड़ रहा है। बिहार में अ’पराधियों के तां’डव व सूबे के मुखिया के चुप्पी पर ऐसा लग रहा है कि अप’राधी अब तां’डव करेगा और बाकी तमाशा देखेगा।
शुक्रवार को लोक चेतना दल वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा के अध्यक्षता में बुलाई गई और अनियंत्रित अपराध व अस्त-व्यस्त विधि व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। संजीव कुमार झा ने कहा कि अपराध के मामले मुज़फ़्फ़रपुर एक नम्बर पर चला गया है जो कि घोर चिंता का विषय है। एक महीने में सैकड़ो वारदात घटने से ऐसा माहौल बन गया कि लोग रात में निकलना तो छोड़िए, दिन में निकलने से भी परहेज करने लगे है और डर-डर के जी रहे हैं।
दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने बैठक में प्रस्ताव दिया कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने में विफल सूबे के मुखिया को चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिए क्यों न चुल्लू भर पानी भेजा जाए? इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई और प्रस्ताव को पारित किया गया।
शकिन्द्र कुमार यादव ने चेतावनी दी कि अपराध नियंत्रण में विफलता पर शनिवार को मुख्यमंत्री महोदय को चुल्लू भर पानी भेजा जाएगा और एक महीने के अंदर अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो लोक चेतना दल के प्रत्येक कार्यकर्ता अलग-अलग रूप में चुल्लू भर पानी भेजेंगे। शकिन्द्र कुमार यादव ने इस चेतावनी को हल्के में लेने की भूल न करने की सलाह दी है और एक महीने में बिहार की जनता को अपराध नियंत्रण पर परिणाम दिखाने में तत्परता दिखाएं।