जिले के मधुबन क्षेत्र में सोमवार को शौचालय की टंकी का निर्माण कर रहे 4 मजदूरों की मौ’त हो गई. शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने गये चार लोगों की मौ’त द’म घु’टने से हो गयी है. मधुबन कांटी गांव में एक साथ चार मजदूरों की मौ’त होने से गांव में सन्ना’टा पसरा है.
बताया जा रहा है कि टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान चारों जहरीली गैस की चपेट में आ गए और इसके चलते उनकी मौत हो गई. चारों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों में कुंवर साहनी, धर्मेंद्र साहनी, मधु साहनी और कौशल कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार चारों बिहारी साहनी के शौचालय की टंकी का निर्माण कर रहे थे.
घटना के संबंध में स्थानीय उप मुखिया बबीता देवी और उनके पति समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बिहारी सहनी के शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने गये चारों लोगों की मौत दम घुटने से हो गयी है. इससे गांव में शोक का माहौल उत्पन्न है.
वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी मृतक मधुबन कांटी गांव के ही हैं. उनकी पहचान वीर कुंवर सोनी, धर्मेंद्र सहनी, मधु सहनी और कौशल कुमार के रूप में की गयी है.
वहीं, एसडीएम कुंदन कुमार ने घटना के संबंध में बताया है कि हादसे में एक युवक खतरे से बाहर है. उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही चारों मजदूरों के शव को टंकी से निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. सभी को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा एसडीएम कुंदन कुमार ने की है.