मुजफ्फरपुर में अ’पराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अ’पराधी बे’ख़ौफ़ हो कर घ’टना का अं’जाम दे रहे हैं. ताजा मा’मला जिले के मोतीपुर का है जहां पर अप’राधियों ने एक व्यक्ति को गो’ली मा’र दी है. घा’यल युवक को इ’लाज के लिए अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया है.
#AD
#AD
जानकारी के अनुसार, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल रैंक पॉइंट के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए पुलिस ने मुजफ्फरपुर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
वहीं, डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अस्पताल पहुंच कर घायल युवक को देखा. हाल जानते हुए सभी बिंदुओं पर छानबीन किया. जख्मी व्यक्ति रक्सौल के एक व्यवसायी का मुंशी बताया जा रहा है.
बता दें कि कल यानि शनिवार को मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. सकरा थाना इलाके के मारकन चौक पर अपराधियों ने एक हवलदार को गोली मारकर कार्रबाइन लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने हवलदार मलेश्वर राम के सिर में दो गोलियां मारी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
Input : Live Cities