साहू पाेखर के जीर्णाेद्धार पर 92 लाख रुपए खर्च हाेंगे। रविवार काे नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्हाेंने इसके बाद वार्ड-12 में 1.62 कराेड़ एवं वार्ड-25 व 30 में भी 97 लाख की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस दाैरान आयोजित  समाराेह में मंत्री ने कहा कि साहू पाेखर मंदिर और पाेखर दाेनाें शहर का धराेहर है। पाेखर का धार्मिक महत्व भी है। जीर्णाेद्धार हाेने से पाेखर की सुंदरता बढ़ जाएगी। याेजना के तहत सीढ़ी घाट के साथ पाेखर के बीचाें-बीच प्रतिमा स्थापित कर इसे पूजनीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे हाेकर लाेग बाबा गरीबनाथ धाम भी जाते हैं। उन्हाेंने कहा कि शहर के तमाम पाेखराें का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। मास्टर प्लान और  स्मार्ट सिटी प्लान के तहत शहर में गैस पाइपलाइन, अंडरग्राउंड बिजली केबल, पानी कनेक्शन आदि  गुजारने की याेजना है। इसके लिए विभागीय अधिकारियाें काे निर्देश दिया गया है कि 10 फीट एवं उसके नीचे की सड़काें काे पेवर ब्लाॅक से ही बनाया जाए। इससे आने वाले दिनाें में सड़काें काे काटना नहीं पड़ेगा। मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड-12 में पीडब्ल्यूडी काॅलाेनी में सड़क-नाला एवं वार्ड-25 व 30 में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गली से कलमबाग राेड तक सड़क-नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.