देश में नया मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद लगातार भारी भरकम जुर्माने से जुड़ी खबरें आ रही हैं। कई खबरें सही तो कई कोरी अफवाहें हैं। इन्हें देखते हुए अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है।
नये ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बुधवार को ट्वीट किया। उन्होंने ‘अफवाहों से सावधान!’ शीर्षक से ट्वीट किया और इसमें भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का एक पोस्टर भी साझा किया। इसके जरिये बताया गया है कि नए मोटर व्हीकल कानून के तहत किन-किन स्थितियों में चालान का प्रावधान नहीं है।
दरअसल, खबरें वायरल हो रही थीं कि आधी बांह की शर्ट पहनकर या गाड़ी चलाने पर भी चालान कट सकता है।
कुछ पत्रकारों से जताई थी नाराजगी
इससे पूर्व, गडकरी ने चालान को लेकर अफवाह और भ्रम फैलाने पर कुछ पत्रकारों से नाराजगी जताई थी। गडकरी ने ट्वीट किया था, ‘मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गंभीर विषय का मजाक बनाया है।
इनका चालान नहीं
– आधी बांह की शर्ट पहनकर ड्राइविंग करने पर
– लुंगी एवं बनियान पहनकर गाड़ी चलाने पर
– अपनी कार में अतिरिक्त बल्ब नहीं रखने पर
– गाड़ी का शीशा गंदा होने पर चालान नहीं होगा
– चप्पल में गाड़ी चलाने पर दंड का प्रावधान नहीं
चालान कटेगा
– लाल बत्ती जंप करने पर 5000 का दंड, कार की पिछली सीट पर भी बेल्ट लगाना जरूरी।
दंड का प्रावधान
– शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा
– 18 वर्ष से कम उम्र होने पर ड्राइविंग पर 25 हजार रुपये का दंड
– ड्राइविंग के वक्त सेल्फी लेने पर 2,000 रुपये का जुर्माना
– बिना हेलमेट के और तीन सवारी दुपहिया चलाने पर भी चालान कटेगा
Input : Live Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)