पूर्वांचल और बिहार में इन दिनों मानसूनी बारिश और बा’ढ़ लोगों के लिए आ’फत बनी हुई हैं। बाढ़ के हा’हाकार के चलते लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर है। घरों में कई फिट पानी भर जाने के बाद लोग अपने आप को कहीं भी सु’रक्षित महसूस नहीं कर रहे। वहीं, बाढ़ में एनडीआरफ की टीम लोगों के लिए देवदूत बनकर रे’स्क्यू ऑ’परेशन कर रही है। वहीं बा’ढ़ के तां’डव को देखते हुए बॉलीवुड भी पीछे नहीं है कई सेलेब्स ने बाढ़ प्रभा’वित लोगों की मदद की है।
#AD
#AD
वहीं अब गायक उदित नारायण ने भी बिहार पर संकट के बादल छाने पर दुख व्यक्त किया है। उदित ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बिहार में आई बाढ़ पर दुख जताया। उन्होंने कहा- ‘बिहार की हालत देख मुझे बहुत दुख होता है। भयावा तस्वीरों को देख कर मुझे रोना आता है। कई रातें मुझे नींद नहीं आई। आदमी बड़ा हो या छोटा हो, इंसान जहां रहता है उनके दुख को समझना चाहिए।
वहीं उदित ने भारत में हुए बदलाव को लेकर अपनी व्यूज रखें। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की। वहीं उन्होंने भारत में हो रहे सफाई अभियान को लेकर भी तमाम तरह की बाते कहीं। उन्होने कहा मुझे खुशी है भारत में सफाई का खूब ध्यान रखा जा रहा है। हर जगह अब साफ सफाी देखी जा रही है।