मुजफ्फरपुर : स्वच्छता में भारतीय रेलवे के 16 जोन में पूर्व मध्य रेल (पूमरे) की रैंकिंग में सुधार हुआ है। पूमरे पिछले साल से 12 पायदान ऊपर उठकर तीसरे नंबर पर आ गया है। इधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन को हरियाली में जीरो और स्वच्छता रैंकिंग में 300 वां स्थान मिला है। लेकिन पटना के बाद दूसरा सबसे अधिक राजस्व देने में यह स्टेशन पिछड़ गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल को देश में नंबर वन बनाया जाएगा। आधारभूत संरचना में काफी सुधार की जरूरत है। यहां से चलने वाली पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दूसरे मंडलों में भेज दी गईं। स्टेशनों की संख्या अगर बढ़ा दी जाए तो अधिक राजस्व प्राप्त किया जा सकता है।