राजधानी पटना में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद जलजमाव (Waterlogging) से हालात बदतर हो गए हैं। इसने समस्तीपुर की नौ साल की एक बच्ची सिद्धि श्रेया (Siddhi Shreya) का दिल पिघला दिया। उसने पॉकेट मनी की सेविंग वाला अपना गुल्लक (Piggy Bank) फोड़ा और पटना आ गई तथा 11 हजार रुपये पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को सौंपे। खुद पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पटना के हाल पर पसीजा नौ साल की बच्ची का दिल, राहत के लिए दे दिए पॉकेट मनी सेविंग के 11 हजार @pappuyadavjapl pic.twitter.com/LXCdfHo26r
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) October 3, 2019
#AD
#AD
पप्पू यादव ने किया से ट्वीट
बच्ची का आभार जताते हुए पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बेटी सिद्धि श्रेया है। इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित लोगों की सेवा के लिए समस्तीपुर (Samastipur) से पटना (Patna) आयी है। इसने अपना गुल्लक फोड़कर 11 हजार रुपये दिए हैं। पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि सिद्धि ने सिद्ध कर दिया कि केवल श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान उसके सामने बौने हैं।
यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है। अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है।
बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!@ANI pic.twitter.com/FjJPIoXrB4
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 3, 2019
ऐसे हैं पटना के हालात
विदित हो कि पटना इस दिनों जलजमाव से ग्रस्त है। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar), कंकड़बाग (Kankarbagh) व गोला रोड (Gola Road) जैसे कुछ इलाकों में तो हालात बेहद खराब हैं। वहां पांच दिनों से जमा पानी अब सड़ने लगा है। राहत व बचाव (Relief and Rescue) कार्य तेज हैं, लेकिन हालात के सामने वे कम नजर आ रहे हैं। अस्पतालों (Hospitals) तक में पानी घुसा है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी (Alert of Heavy Rain) कर लोगों की नींद उड़ा दी है।
Input : Dainik Jagran