कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के 32 एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट बिहार के पटना की रहने वाली संगीता कुमारी शामिल हुईं। संगीता कुमारी एक साइंस टीचर हैं। शो के शुरुआत में संगीता ने काफी रोमांचकारी गेम खेला। शो के छोड़ने के से पहले संगीता 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीतकर काफी खुश नजर आईं। लेकिन जब अमिताभ ने संगीता से साइंस से जुड़े 25 लाख का सवाल पूछा तो वह उसका जवाब नहीं दे पाईं और शो छोड़ने का निर्णय लिया। क्योंकि संगीता पहले ही अपने सभी लाइफलाइन ले चुकी थीं।
#AD
#AD
जानिए 25 लाख रुपए का सवाल
अमिताभ ने संगीता से पूछा की किस वैज्ञानिक के नाम पर पीरियोडिकल टेबल (PERIODIC TABLE) में कोई रसायनिक तत्व नहीं है। इस सवाल के लिए अमिताभ बच्चन ने उनके सामने चार ऑप्शन भी रखे गए।
- A. अल्बर्ट आइंस्टीन
- B. अल्बर्ट नोबेल
- C. थॉमस एडिसन
- D. एनरिको फर्मी।
इस सवाल का सही जवाब था- C. थॉमस एडिसन । इस सवाल के लिए संगीता ने काफी सोचा लेकिन वह जबाव नहीं दे पाईं।
Sangeeta Kumari takes the Hotseat tonight! Find out how far she will go in the game on #KBC11, tonight at 9 PM. @SrBachchan pic.twitter.com/uabOcoEB6X
— sonytv (@SonyTV) October 3, 2019
संगीता ने शेयर की अपनी पर्सनल लाइफ
आपको बता दें कि संगीता शो में आते ही सबसे पहले अमिताभ बच्चन की तारीफें की और बोलीं की मैं आपकी सभी फिल्में बड़े ही रूचि के साथ देखती हूं। इसके बाद संगीता हॉट सीट पर अपने इच्छा के बारें में बताया कि वह टीचर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं, आर्थिक तंगी के चलते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाईं। इसके बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने खुलासा किया और कहा की मेरी शादी के बाद पढ़ाई में अड़चने आईं, लेकिन मेरे ससुराल वाले इसके जिम्मेदार नहीं हैं। क्योंकि मेरी शादी अरेंज मैरिज थी और शादी के तुरंत बाद ही मैं मां बन गई। मैं बच्चों में बिजी रहने लगी लेकिन मैं इन सबके बाद भी पढ़ाई के लिए टाइम निकाल लिया करती थी। धीमे-धीमे मेरे ससुरालवालों ने ये बात समझी कि मुझे पढ़ाई से बहुत लगाव है। मेरे ससुर जी मुझे पढ़ते हुए बहुत देखते थे। ससुर जी देखते थे कि मैं कैसे सारा काम करने और थकने के बाद भी पढ़ने बैठ जाती हूं। तब ससुर जी ने मेरा सपोर्ट करना शुरू किया और आज मैं यहां तक पहुंच गई हूं।’
शो में संगीता ने अमिताभ बच्चन को अपना सिगिंग टैलेंट भी दिखाया। शो में संगीता ने फेमस सॉन्ग आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे… सुनाया। इसे सुनकर बिग बी भी संगीता की तारीफ करते दिखे।
Input : Hindustan