दुर्गा पूजा पंडालों व विसर्जन जुलूसों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं सभी पूजा पंडालों को कोटपा के तहत धूमपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। जिला परिषद सभागार में शांतिपूर्ण व सौहार्द के बीच पूजा संपन्न कराने को डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिए। यह भी तय हुआ कि महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसी कैमरे से निगरानी होगी। असामाजिक तत्वों व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी। यातायात व्यवस्था को वन वे बनाया जाएगा।
अधिकारियों, कर्मियों को मुस्तैदी का आदेश: सुरक्षा में लगे अधिकारियों व कर्मियों को तय समय पर अपनी जगह पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। निगरानी में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं व सूचनाओं पर भी गंभीरता से ध्यान देना है। आवश्यता पर तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। कोई आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट नजर आए तो उसे तुरंत वरीय पदाधिकारी व जिला साइबर सेल को सूचित करना हैं।
मिनी नियंत्रण कक्ष स्थापित: दुर्गा पूजा पर राज राजेश्वरी मंदिर, माड़ीपुर, चौक,अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर ओपी आखाडाघाट पुल के दोनों छोर पर, दादर पूल के पास व ददारपुल के दोनों ओर एक-एक मिनी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। विधि व्यवस्था संधारण को जिले में कुल 491 दंडाधिकारी वपुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में गश्ती दंडाधिकारी की भी प्रतिनयुक्ति की गई है। साथ ही 05 सेक्टर दंडाधिकारी भी हालात पर पैनी नजर रखेंगे। मौके पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा,डीडीसी उज्जवल कुमार,एडीएम राजेश कुमार ,एडीएम आपदा अतुल कुमार वर्मा,एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार,एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास डीपीआरओ कमल सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी थे।
डीजे जब्त, प्राथमिकी दर्ज: दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार देर रात एसएसपी निकले। सदर थाना इलाके में तेज आवाज में डीजे बजाने पर उसे जब्त कर प्राथमिकी के निर्देश दिए।
Input : Dainik Jagran