अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में 24 देशों के दूतावासों में राजदूत के रूप में लड़कियों ने काम किया. इनमें मुजफ्फरपुर की मिकी कुमारी ने स्लोवानिया दूतावास में और मनीषा ने नार्वे दूतावास में राजदूत की सांकेतिक कुर्सी संभाली. इसी तरह से सारण की निक्की कुमारी ने मैक्सिको दूतावास में राजदूत की जिम्मेदारी संभाली.

कपरपुरा की मनीषा : मनीषा कुमारी कपरपुरा की रहने वाली है, जबकि मिक्की कुमारी बोचहां की है. सांकेतिक राजदूत के लिए राज्यस्तरीय चुनाव छह अक्तूबर को हुआ था, जिसमें बिहार की तीन बेटियों ने सफलता पायी थी. इसके बाद इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया.

मुजफ्फरपुर की मिक्की : ग्रेजुएशन की छात्राएं हैं. अब वे पढ़ाई के साथ लैंगिक असमानता व भेदभाव के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेंगी. प्लान इंडिया की पहल पर वे एक वर्ष तक देश के विभिन्न गांवों में जाकर बालिकाओं व महिलाओं को साक्षर कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. अदिथि प्लान के नीरज ने बताया कि ब्रांड अबेंसडर के रूप में देश भर से 30 लड़कियों का चयन किया गया है.

देश के अन्य राज्यों से चयनित सांकेतिक राजदूतों के साथ बिहार की तीन बेटियों के किये गये कार्यों का वीडियो बनाया जायेगा. प्लान इंडिया विदेशों में इनके कार्यों को दिखायेगी. वहां की बालिकाओं को भी आगे बढ़ कर सामाजिक मुद्दों पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

कविता ने संभाला पंचायती राज निदेशक का पद
सारण की कविता कुमारी ने शुक्रवार को सांकेतिक रूप से पंचायती राज निदेशक की कुर्सी को संभाला. उसने यह सुझाव दिया कि पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचन के बाद उनके पद और नाम का दुरुपयोग पतियों द्वारा नहीं किया जाये।

एक दिन की सहायक निदेशक, राधा कृष्ण केडिया स्कूल की छात्रा कनक और निधि को सांकेतिक रूप से सहायक निदेशक बनाया गया.

Input : Prabhat khabar

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD