प्रशासन की स’ख्ती के बावजूद चांदनी चाैक फाेरलेन पर ट्रकों की अ’वैध पार्किंग क्यों रहती है? ब्रह्मपुरा पुलिस को सोमवार की देर रात ट्रक चालकों ने क्यों पी’टा? इन सवालों को लेकर दैनिक भास्कर ने मंगलवार काे पैरलल इन्वेस्टिगेशन की। इसमें 5 ट्रक चालकाें, 2 ट्रांसपाेर्टर और 4 स्थानीय गैरेज संचालकाें से बातचीत की तो काफी चौंका’ने वाली हकीकत सामने आई । इन लाेगाें ने आ’रोप लगाया कि पुलिस वाले दे’ह व्या’पार के नाम पर ट्रक चालकों से यहां रात में व’सूली करते हैं। पुलिस की मि’लीभगत से 10 से 15 महिलाएं व युवतियां ट्रक चालकों से सीधे धं’धे की बात करती हैं और फिर पुलिस ट्रक चालकों काे प’कड़ कर दे’ह व्यापार में अंदर करने की ध’मकी देती है। इसके बाद छाे’ड़ने के लिए मो’ल-भाव होता है। एक से डेढ़ लाख रुपए हर रात पुलिस यहां उगा’ही करती है। सड़क पर ट्रक खाली कराने के लिए प्रति ट्रक दाे हजार रुपए पुलिस लेती है। दे’ह धं’धा के नाम पर अ’वैध व’सूली के कारण ट्रक चालक पुलिस से गु’स्सा में थे।
10 से 15 महिलाएं व युवतियां सीधे धंधे की बात करती हैं और फिर ट्रक चालकों को फांसती है पुलिस
पुलिस के आने के एक से दाे घंटे बाद शुरू होता है खेल
एक दुकानदार ने बताया सड़क पर खड़े ट्रकाें में चालक और खलासी साेते हैं। रात 10 से 10:30 बजे से चांदनी चाैक पर ड्यूटी के लिए पुलिस नियमित पहुंच जाती है। पुलिस के आने के एक से दाे घंटे बाद 10 से 15 महिलाएं व युवतियां यहां पहुंचती हैं। ये महिलाएं ट्रक के दरवाजे पर दस्तक देती हैं। चालक दरवाजा खाेलकर देखता है ताे महिलाएं उससे सीधे लफ्जों में धंधे की बात करती हैं। पूरे रैकेट से अनजान ट्रक चालक उससे बातें करने लग जाता है। फिर थाेड़ी देर में ही पुलिस वाला पहुंच जाएगा। वह महिला से बात करते हुए ट्रक चालक काे पकड़ लेता है और फिर उसे देह व्यापार में अंदर कर देने की धमकी देता है। महिला भी पुलिस वाले के सामने गिड़गिड़ाने लगती है। इसके बाद ट्रक चालक से मोल-भाव होता है।
ब्रह्मपुरा पुलिस पर हमले के बाद पड़ताल में सामने आई चौंकाने वाली बात
साेए लाेगाें काे भी फांस लेती हैं महिलाएं
हाेटल संचालक ने बताया कई बार ताे दुकान में साेए व्यक्ति काे भी वाे महिलाएं जगाकर अश्लील अंदाज में सीधे पूछती हैं। अगर काेई चला गया ताे पुलिस के चंगुल में फंसना तय है। कई स्थानीय लाेगाें से भी पुलिस वसूली कर चुकी है।
सेक्स रैकेट में ऑन रिकाॅर्ड गिरफ्तारी नहीं
गैरेज संचालक ने बताया कि हम लाेगाें से यहां के बारे में क्या पूछते हैं। जाकर ब्रह्मपुरा थाने का रिकाॅर्ड देखिए। एक भी देह व्यापार या सेक्स रैकेट का केस यहां का नहीं मिलेगा। काेई ट्रक चालक किसी महिला के साथ यहां से नहीं पकड़ा गया।
प्रति ट्रक दाे हजार रुपए होती है वसूली
एक ट्रांसपाेर्टर ने बताया यहां काेई काम मुफ्त नहीं हाेता है। सड़क पर ट्रक खाली कराने के लिए प्रति ट्रक दाे हजार रुपए पुलिस काे देते हैं। ट्रक पर से माल उतारने से पहले ही पुलिस वाला गिनती कर लेता है।
हर रात 5 से 10 ट्रक चालक होते हैं शिकार
एक ट्रक ट्रक चालक बताया साहब, ट्रांसपाेर्ट एजेंसी में आने वाले अधिकांश ट्रक चालक दिल्ली, हरियाणा, यूपी अादि राज्याें के हाेते हैं। पकड़े जाने पर इन चालकाें से पुलिस 10 से 20 हजार रुपए तक वसूल लेती है। रात भर में 5 से 10 ट्रक चालकाें काे पकड़कर वसूली का धंधा चलाया जाता है। इस तरह चांदनी चाैक पर हर रात पुलिस वाले एक लाख रुपए से अधिक की वसूली ताे सिर्फ सेक्स रैकेट के नाम पर कर लेते हैं।
यह है मामला
बता दें कि साेमवार रात काे एक स्थानीय चालक किरान के पास खड़ा था उससे मारपीट की गई ताे पुलिस के खिलाफ पुराना गुस्सा फूट पड़ा। एकजुट हुए चालकाें ने पुलिस पर हमला बाेल दिया। जमकर पिटाई की अाैर रायफल तक छीन ली थी। हालांकि बाद में रायफल लाैटा दी गई। पुलिस कर्मियाें पर वसूली के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क भी जाम कर दिया था।
चांदनी चाैक पर रात में बड़े पैमाने पर गलत धंधा चलने की जानकारी हुई है। पुलिस के साथ भिड़ंत के बाद यह बातें सामने अाई हैं। गलत धंधा के रैकेट से जुड़े लाेगाें पर सख्त कार्रवाई हाेगी। पुलिस कर्मियाें की वसूली या संलिप्तता उजागर हुई ताे कार्रवाई हाेगी। -मनाेज कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
(दैनिक भास्कर ट्रक चालकों, ट्रांसपोर्टर व गैरेज संचालकों के नाम इसलिए प्रकाशित नहीं कर रहा क्योंकि उनको आशंका है कि पुलिस उत्पीड़न कर सकती है।)
Input : Dainik Bhaskar