मुजफ्फरपुर : बाइक सवार ब’दमाशों ने शहरी क्षेत्र में बुधवार को ज’मकर उ’त्पात म’चाया। दो घंटे के भीतर तीन जगहों पर छि’नतई की वा’रदात को अं’जाम देकर लचर पुलिस व्यव’स्था की पो’ल खोल दी। ये घ’टनाएं विश्वविद्यालय परिसर, गोला रोड और भगवानपुर में हुईं। बद’माशों ने सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर, छात्र और महिला को नि’शाना बनाया।

मकान निर्माण को निकाले थे दो लाख : छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर उमानाथ शर्मा ने बताया कि वे मूल रूप से वैशाली के राजापाकर कंसारा के रहने वाले हैं। वर्तमान में खबड़ा में रहते हैं। मकान का निर्माण करा रहे हैं। इसलिए बुधवार को अपने ससुर के साथ विवि परिसर स्थित एसबीआइ की शाखा से रुपये निकालने गए थे। उन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की। नकद राशि और सात लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात को बैग में रखकर बाइक पर पीछे बैठे घर के लिए रवाना हुए। विवि परिसर में जंतुविज्ञान विभाग के समीप जैसे ही पहुंचे, पीछे से बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। शोर मचाते हुए ये दोनों बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे। लेकिन बदमाश भाग निकले। सूचना मिलने पर विवि थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद बैंक पहुंचे और सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला। इसमें दो संदिग्ध युवक बैंक के भीतर देखे गए। दोनों लंबे कद के थे। एक की हल्की दाढ़ी है। उनकी उम्र 20-25 साल के बीच बताई गई है।

 

विश्वविद्यालय परिसर, भगवानपुर और गोला रोड में दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर, महिला व छात्र को बनाया निशाना

गोला रोड में ऑटो सवार छात्र से एक लाख लूटे

बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गायघाट, पटना निवासी सूली कुमारी अपनी मां रागिनी देवी के साथ रेडक्रास स्थित एसबीआइ की शाखा से एक लाख रुपये निकालकर बनारस बैंक चौक पर अपनी चाची के घर जा रही थी। दोनों ऑटो से गोला रोड पहुंचीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश रुपये से भरा उनका पर्स छीनकर भाग निकले। आरोपित ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। पर्स में नकदी के अलावा मोबाइल, चेकबुक समेत अन्य सामान थे। रागिनी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री पीजी की छात्र है। इसी माह की 13 तारीख को उसकी सगाई हुई है। इस सिलसिले में राशि की निकासी की थी।

महिला की मानें तो घटना के बाद मां-बेटी महिला थाने पर गई थीं। वहां महिला पुलिसकर्मी को घटना से अवगत कराया। उसने कहा कि जो ले गया है, वह अब मिलने वाला नहीं है। उसके बाद वे दोनों नगर थाना पहुंची। वहां भी एक पुलिसकर्मी ने पैसा छीनने की जगह पर्स गिरने का आवेदन देने के लिए दबाव बनाया। निराश और क्षुब्ध होकर दोनों लौट गईं।

15 मिनट पहले ही थानाध्यक्ष ने बैंक के गार्ड को लगाई थी फटकार

विवि थानाध्यक्ष तकरीबन डेढ़ बजे बैंक में जांच करने और एटीएम से रुपये निकासी करने गए थे। भीड़ अधिक देखकर उन्होंने जांच भी की। गार्ड को बिना रायफल ड्यूटी करने पर फटकार लगाई थी। तकरीबन 15 मिनट बाद ही सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बैंक से रुपये लेकर निकले।

भगवानपुर में झोला समेत 1.24 लाख रुपये झपटे

सदर थाना से चंद कदमों की दूरी पर बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भगवानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने शादाब नामक व्यक्ति से रुपये से भरा झोला झपट लिया। इसमें एक लाख 24 हजार रुपये थे। भगवानपुर स्थित एसबीआइ की शाखा से मकान निर्माण के लिए उन्होंने यह रकम निकाली थी। बैंक से निकलकर अपनी मां के साथ ऑटो पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। तभी काले रंग की हाईस्पीड बाइक से दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर रुपये से भरा झोला छीनकर गोबरसही की तरफ भाग निकले।

देवरिया और पारू में पिस्तौल के बल पर 24 घंटे में दो बाइक समेत नकदी लूट भागे बदमाश

पारू : देवरिया एवं पारू थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा और रॉड से मार जख्मी कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की बाइक समेत दो बाइक और पांच हजार रुपये लूट लिया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की है। बताया गया कि मंगलवार को पौने नौ बजे पारू थाने के धमरु जगदीशपुर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने मुजफ्फरपुर विभागीय बैठक से देवरिया लौट रहे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा देवरिया के मैनेजर कुमार आनंद को घेर पहले रॉड से मार जख्मी कर दिया। फिर उनकी बाइक और पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। मुखिया रेखा देवी ने जख्मी मैनेजर का इलाज कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। उधर, बुधवार की दोपहर देवरिया थाने के विशुनपुर सरैया गांव स्थित स्टेट हाईवे पर दो बाइक सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने देवरिया बाड़ाडीह गांव निवासी मेराज आलम को पिस्टल का भय दिखा बाइक लूट ली। पुलिस ने दोनों मामले में संलिप्त अपराधियों की खोज शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.