मुज़फ़्फ़रपुर के कंपनीबाग और समाहरणालय इलाके में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में क्यूआरटी और जेसीबी से लैश दर्जनों पुलिसकर्मियों ने फुटपाथी दुकानदारों के दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया ।कल शाम प्रशासन ने माइक के सहारे अतिक्रमण हटाने का आदेस दिया था ।सुबह से ही दुकानदार अपना दुकान हटाने का प्रयास कर रहे थे ।अचानक ही दुकानदारों के दुकानों को जेसीबी लगाकर नष्ट कर दिया गया।समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार पर तो जूस का दुकान हटा रहे अजय को एसडीओ के साथ आये लोगों ने हाथ पकड़कर दुकान से हटा दिया और जेसीबी से जूस के ठेला को तहस नहस कर दिया।

दुकान नष्ट होते ही चूर हो गए बच्चों के कपड़े और दीपावली के पटाखे के सपने

इन फुटपाथी दुकानदारों ने यह सपने संजोए थे कि खुदरा दुकानदारी कर दीपावली मे बच्चों के लिए पटाखे और छठ में नए कपड़े खरीद लेंगे ।पर प्रशासन कि इस कारवाई ने सभी खुदरा दुकानदारों के सपनो पर बुलडोजर चला दिया।

हालांकि एसडीओ कुंदन कुंमार का कहना है कि प्रशासन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है और इस पर होनेवाले खर्च को भी इसी दुकानदारों से वसूल किया जायेगा। हमने सभी व्यस्त जगहों को चिन्हित किया है जो अतिक्रमण से घिरे हैं। सभी जगहों को खाली कराया जायेगा।

वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि हमारी रोजी रोटी छीन ली गई ।हम कर्ज पर पैसा लेकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं हम क्या करें।

एक फल बेच रही महिला दुकानदार सरिता देवी ने बताया कि उसने सड़क से हटा कर सामानों को समाहरणालय गेट के अंदर रख दिया था ।ठेला आने के पहले ही उसके सामान को जेसीबी से रौंद दिया गया।

metro-shoes-now-in-muzaffarpur

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD