पचास से अधिक उम्र के वैसे लोग जो सुन नहीं पाते या फिर ऊंचा सुनते हैं और वैसे लोग जिन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता, दृष्टिदोष से परेशान हैं, के लिए छठ बाद उनके पंचायत में ही सरकार पहुंच रही है। सरकार की मल्टी थेरेपी वैन पंचायत मुख्यालयों में पहुंचेगी। उन पर आंख और कान की जांच करने वाले अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे। बड़े पंचायत में यह कैंप दो दिन और छोटे में एक दिन लगेगा। गांव में ही पी’ड़ित को मुफ्त हियरिंग एड या फिर चश्मा मिल जाएगा। यह योजना समाज कल्याण विभाग की है। विभाग ने चेन्नई की एक एजेंसी को चश्मे की आपूर्ति के लिए अधिकृत भी कर दिया है।
#AD
#AD
इस तरह के हैं इंतजाम : योजना के तहत 38 बड़े वाहन की व्यवस्था की गई है। ट्रक के आकार के इस वैन को मल्टी थेरेपी वैन कहते हैं। इस वैन में सभी तरह के जांच उपकरण उपलब्ध हैं। चश्मा और हियरिंग एड के साथ तकनीशियन और डॉक्टर भी साथ में चलेंगे। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि गांव-गांव मल्टी थेरेपी वैन को ले जाने में समय काफी लगेगा। इसलिएपंचायत मुख्यालयों में ये वाहन जाएंगे। अल्फाबेट के आधार पर पंचायतों की बारी तय होगी। हफ्ते भर पहले सबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी। संभावित संख्या के आधार पर कर्मियों की व्यवस्था होगी। कैंप में आने वाले सभी लोगों की जांच होगी। जांच के बाद जिस व्यक्ति को प्लस पावर होगा उसे तुरंत चश्मा दे दिया जाएगा। अन्य किस्म के पावर वाले को दस दिन के भीतर चश्मा मिल जाएगा। हियरिंग एड तो कैंप में ही उपलब्ध हो जाएंगे।
Input : Dainik Jagran