पाकिस्तान के लिए हम’लावर रुख अपनाने वाले पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर की दरियादिली सामने आई है. पाकिस्तान का एक परिवार अपनी 6 साल की बच्ची की हार्ट सर्ज’री के लिए भारत आना चाहता था, जिनकी मदद के लिए गौतम गंभीर आगे आए और विदेश मंत्रालय से अनुमति देने की अपील की.

गौतम गंभीर ने इसके लिए विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से इलाज के लिए बच्ची और उसके परिजनों को वीजा देने की बात कही है.

गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी बच्ची और उसके माता-पिता को वीजा देने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया है. गौतम गंभीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा….

गंभीर बोले-पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से समस्या

गौतम गंभीर ने कहा, मुझे पाकिस्तान सरकार, आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों से समस्या है, लेकिन अगर 6 साल की बच्ची का इलाज भारत में हो सकता है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.

बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. जिस तरह सुषमा स्वराज लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती थीं, उसी तरह एस. जयशंकर भी लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं.

Input : AajTak

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD