बिहार के सरकारी स्कूलों में डेंगू के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए फुल यूनिफार्म में आने का निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है. ऐसा डेंगू से बचाव को लेकर करना है. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने बिहार के सभी विद्यालय के बच्चों के लिए एडवाईजरी जारी किया है. सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि बिहार में इन दिनों डेंगू- चिकनगुनिया का प्रकोप है.
ऐसा डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचने को लेकर आदेश जारी किया गया था. अब शिक्षा विभाग ने पूरे बिहार के लिए यह निर्देश जारी किया है. हालांकि यह निर्देश पहले ही जारी किया गया था. लेकिन अब शिक्षा विभाग इस निर्देश में पूरे बिहार के लिए लागू कर दिया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी प्रधानाध्यापकों को डेंगू से बचाव को लेकर विद्यालयों में साफ-सफाई का भी निर्देश दिया है. बता दें कि इन दिनों पूरे बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान हैं. सबसे अधिक परेशानी राजधानी पटना में है जहां अब तक डेढ़ हजार से अधिक मरीजों में डेंगू पाया गया है. अगर बिहार की बात करें तो यह आंकडा दो हजार के पार पहुंच गया है.
लिहाजा बच्चों को इस रोग से बचाने के लिए विद्यालय अवधि में सभी छात्र-छात्राओं को पूरा शरीर ढंकने वाला कपड़ा पहनकर आने को लेकर प्रेरित करना बहुत जरुरी है.
Input : Live Cities
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)