संगम घाट पर छठ करने वाले व्रतियों व श्रद्धालुओं को इस बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार संगम घाट पर इस बार पूजा करने की स्थिति नहीं बन रही है। अब तक की रिपेार्ट में बताया गया है कि वहां पानी ने इस तरह घाट का कटाव कर दिया है कि घाट ख’तरनाक हो गया है।
किसी भी दुर्घटना से बचने को वहां व्रतियों को न जाने की हिदायत दी जा सकती है। हालांकि प्रशासन अभी इंतजार कर रहा है, ताकि अगले पांच छह दिन में यदि जलस्तर घटता है और व्रत करने की स्थिति बनती है, तो इजाजत दी जा सकती है। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है। जिले के और घाटों का भी निरीक्षण करवाया जा रहा है। एसडीओ पूर्वी ने कहा कि कई बार मनाही के बावजूद लोग घाटों पर जाते हैं और इससे हादसा होने की आशंका रहती है। इसबार ऐसे घाटों पर चौकीदार या पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि लोगों को वहां के खतरे से अवगत कराया जा सके।