नगर निगम के पंपों के खराब हाेने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिला स्कूल पंप बीते बुधवार की देर शाम ठप हाे गया। जिसके बाद गुरुवार की सुबह से पंप से जुड़े इलाके में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हाे गई।
सुबह के समय पहली पाली में नलका से पानी नहीं मिलने पर लाेगाें ने एक दूसरे पूछना शुरु किया। स्थानीय लाेग जिला स्कूल पंप पर पहुंचे ताे ठप हाेने की जानकारी दी गई। पानी नहीं मिलने से हाथी चाैक, पानी टंकी चाैक, चर्च राेड, गाेशाला राेड, अमर सिनेमा व पक्की सराय राेड के कई हिस्सों में लाेगाें काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लाेगाें ने बताया कि त्योहार के समय निगम की तैयारियों के बावजूद लाेगाें काे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर जिला स्कूल स्थित पंप काे देर रात तक बनाने में मिस्त्री जुटे हुए थे। दूसरी अाेर आबेदा स्कूल स्थित पंप काे चालू कर दिया गया है। लेकिन पानी के साथ नलका से बालू निकलना जारी है। लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही है।
Input : Dainik Bhaskar