डेजावू के बच्चो ने इस दिवाली पर प्रण लिया है कि वे पटाखे खरीदने के बदले किसी जरूरतमंद के लिए कुछ लेंगे। इस सुविचार के साथ उन्होंने विद्यालय में काम करने वाली दिदियों के लिए घर के बनाये पकवान लाये और कुछ कपड़े और चप्पल लाये। डेजावू की निदेशिका गरिमा विशाल का कहना है कि इस तरह के कदम से हम समाज को बेहतर और सबकी परवाह करने वाला कल दे सकते हैं। इस तरह का परिवर्तन मुज़फ़्फ़रपुर के लिए गर्व की बात है।
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me. More by Santosh Chaudhary