छठ महापर्व में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच लोगों को बिहार आने में बड़ी दिक्कत हो रही है. अगर पहले से कोई इंतजाम नहीं किया है तो फिर आप भी फंसे होंगे. आस देख रहे होंगे तत्काल बुकिंग की. लेकिन वो भी कम पड़ रहा है. फ्लाइट से बिहार आने की सोच से ही दिल घबराता है. टिकट का दाम इतना ज्यादा है कि हिम्मत नहीं हो रही. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने खुशखबरी दी है. ये खबर उतनी राहत देने वाली तो नहीं है लेकिन कुछ लोगों को इसका फायदा जरूर होगा.

#AD

#AD

दरअसल, छठ पूजा के मद्देनजर बिहार आने और जाने वाले लोगों के लिए पूर्व मंध्य रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. दुर्ग सहित 4 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ा जाएगा. इस खबर के बाद से लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी. जो लोग बाहर से बिहार आने की सोच रहे हैं. छठ भी मनाना जरूरी है. घर आना भी जरूरी है.

छठ में लोगों की भीड़ को देखते हुए 30 अक्तूबर को पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. झारखंड से बिहार के लिए पहली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो व गया होते हुए पटना जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन रांची-जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल चलेगी.

ट्रेन संख्या 08295/08296 दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 को दुर्ग से शाम चार बजे खुलेगी और रात 2.45 बजे हटिया पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन रात 2.50 बजे खुलेगी और 3.05 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से 3.15 बजे खुलेगी और दिन के 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से वापसी में यह ट्रेन दिन के 12.30 बजे खुल कर इसी दिन रात में 10.05 रांची और 10.25 हटिया पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन राउरकेला सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.