छठ पर्व के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार की देर रात दिशा-निर्देश जारी किया। बुधवार से लेकर शनिवार तक शहर के विभिन्न नौ मार्गों पर सुबह सात बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी है। साथ ही नौ रूटों पर तीन व चरपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके अलावा छठ के दौरान वाहनों की पॉर्किंग के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल सात जगह को पॉर्किंग जोन में डेवेलप किया गया है।
7 जगहों पर शहर में बनाया गया पार्किंग जोन, अन्यत्र वाहन पकड़े जाने पर नये नियम से जुर्माना
4 दिनों तक नये निर्देश के अनुसार नियंत्रित होगी शहर की यातायात व्यवस्था, अफसरों को टास्क
10 बजे रात तक प्रतिबंधित रूट पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर छठ पर्व के दौरान रहेगी रोक
इसके अतिरिक्त तीन व चरपहिया वाहनों को निर्धारित पड़ाव पर पार्क करने का निर्देश दिया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों व कर्मियों को चिह्नित पार्किंग स्थल पर वाहन लगाने का निर्देश दिया है। अन्यत्र वाहन के पकड़े जाने पर नये वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। इसका हर हाल में सख्ती से पालन कराया जाएगा।
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जिन रूटों पर तीन व चरपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए गए है उसपर दोपहिया, रिक्शा, ठेला और बाइक के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसे अलावा बुधवार को सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व्यावसायिक सहयोग के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर ट्रैफिक की समस्या का निजात निकालेंगे।
यहां करें वाहनों की पार्किंग
एलएस कॉलेज, जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल, मुजफ्फरपुर क्लब, ओरिएंट क्लब, बीबी कॉलेजिएट (केवल दोपहिया वाहन के लिए)
इन रूटों पर तीन व चरपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक
- हरिसभा चौक से मोतीझील
- छोटी कल्याणी से मोतीझील
- अखाड़ाघाट पुल उत्तरी छोर से सरैयागंज टावर
- पुरानी बाजार चौक से गोला रोड
- आरडीएस कॉलेज से अघोरिया बाजार
- कलमबाग चौक से मोतीझील
- कंपनीबाग मोड़ से सरैयागंट टावर
- कंपनीबाग मोड़ से हॉस्पिटल रोड स्टेशन से मोतीझील
Input : Hindustan