महापर्व छठ के माैके पर हवाई मार्ग से आने वाले उत्तर बिहार के लाेगाें काे सुविधा देने के लिए पथ परिवहन निगम बुधवार से पटना हवाई अड्डे से मुजफ्फरपुर व छपरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की। हवाई मार्ग से आने वाले यात्री इसका उपयाेग कर सकेंगे। बता दें कि बड़ी संख्या में उत्तर बिहार के यात्री हवाई मार्ग से पटना आते हैं। हवाई अड्डे से मुजफ्फरपुर व छपरा के लिए बस सेवा शुरू हाेने से यात्रियाें काे बस स्टैंड आने के लिए अन्य वाहनाें का उपयाेग नहीं करना पड़ेगा। इससे समय व पैसे की बचत हाेगी। पटना से मुजफ्फरपुर के लिए पहली बस सुबह 10, दूसरी दाेपहर दाे व तीसरी बस शाम 6 बजे खुलेगी। यह बस हवाई अड्डे से सीधे गांधी मैदान, हाजीपुर हाेते हुए मुजफ्फरपुर आएगी। इसी प्रकार छपरा के लिए पहली बस सुबह 8.30, दूसरी बस दाेपहर 12.30 और तीसरी बस 3.30 बजे खुलेगी। यह बस हाजीपुर से छपरा जाएगी।
Input : Dainik Bhaskar