जीपीएस और मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम कंपनी लेट्स ट्रैक ने दुपहिया वाहनों, ऑटो, कार और कमर्शियल वाहनों की ट्रैकिंग के लिए डिवाइस लॉन्च की हैं। इसमें से लेट्सट्रैक बाइस सीरीज को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद मनी भास्कर आपको इसके फीचर्स, खूबियां और खामियां बताने जा रहा है।
लेट्स ट्रैक बाइक सीरीज- इसे किसी भी दुपहिया वाहन में इंस्टॉल किया जा सकता है।
रेटिंग- 3/5
कीमत: 3,999 रुपए
इंस्टॉलेशन
सबसे पहले बात करते हैं इस डिवाइस को आपकी बाइक या स्कूटी में इंस्टॉल करने की। यह एक छोटी सी डिवाइस है, जिसे आपके वाहन के इंजन के पास इंस्टॉल किया जाएगा। इंस्टॉलेशन प्रोसेस में तकरीबन आधा घंटा लगेगा, जिसमें कंपनी की तरफ से एकजीक्यूटिव आपके वाहन को खोलकर उसमें डिवाइस फिट करेंगे। डिवाइस लगने के बाद आपका वाहन पहले की ही तरह चलेगा। डिवाइस इंस्टॉल होने से कोई समस्या नहीं आएगी। आपको अपने फोन में लेट्स ट्रैक ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिसमें आप इस डिवाइस को ऐड कर सकेंगे और अपने वाहन की सभी गतिविधियां ट्रैक कर सकेंगे।
फीचर्स
कनेक्टिविटी: अगर आपके पास कई दुपहियां वाहन हैं, जिन्हें अन्य लोग चलाते हैं, तो आप इस डिवाइस के जरिए उन सब पर जीपीएस ट्रैकर से नजर रख सकते हैं। एक मोबाइल ऐप पर आप कितनी भी डिवाइसेज ऐड कर सकते हैं। इस डिवाइस का फ्रीक्वेंसी बैंड 850/900/ से लेकर 1800/1900 मेगाहर्ट्ज है।
पार्किंग नोटिफिकेशन: यह इस डिवाइस के प्रमुख फीसर्च में से एक है। आपने अपना वाहन जहां पार्क किया है, वहां से अगर उसे कोई भी इधर-उधर करेगा तो आपके फोन में नोटिफिकेशन आ जाएगा। आप अपने ऐप में जोन अलर्ट लगा सकते हैं, जिससे किसी तय क्षेत्र में आने या वहां से जाने पर आपके पास नोटिफिकेशन आएगा।
रियल टाइम ट्रैकिंग: आपका वाहन अगर आपके किसी परिवारजन या किसी दोस्त के पास है तो आप अपने फोन से उसे रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। इसमें आपको रास्ते के मैप व्यू के साथ सैटेलाइट व्यू भी मिलेगा। साथ ही आप अपने वाहन की लोकेशन हिस्ट्री भी चेक सकते हैं।
स्पीड अलर्ट: आप अपने वाहन के लिए स्पीड अलर्ट सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको लेट्सट्रैक ऐप पर जाकर स्पीड लिमिट तय करनी होगी। अगर आपका वाहन तय से अधिक स्पीड पर चलेगा तो आपके फोन में इसका अलर्ट आएगा।
उपयोगिता
अगर आपके पास दुपहिया वाहनों की फ्लीट है, आपको अपने वाहन से दिनभर में काफी ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है या आपके कार्यस्थल या घर पर सुरक्षित पार्किंग की सुविधा नहीं है, तो यह डिवाइस आपके काम की है। अगर इनमें से कोई भी बात आपके लिए सही नहीं है, तो आपको इस डिवाइस की जरूरत नहीं है। हालांकि आप ट्रैफिक, स्पीड कंट्रोल और रियल टाइम ट्रैकिंग चाहते हैं, तो यह एक बेहतर डिवाइस हो सकती है।
खामी
इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के दौरान तकरीबन हर रोज दिन में कई बार वाहन के पार्किंग में खड़े रहने के बावजूद अलर्ट आता रहा कि वाहन का इंजन स्टार्ट हुआ है। कुछ देर बाद इंजन ऑफ होने का अलर्ट भी आता रहा। हालांकि इसे डिवाइस की माल-फंक्शनिंग कहा जा सकता है।
अगर आप भी इस गैजेट को लगवाना चाहते हैं तो संपर्क करें इस नंबर पर -9852539852