हथि’यारबंद ब’दमाशों ने बुधवार की शाम अहियापुर थानाक्षेत्र स्थित पुराना जीरो माइल शाह बाजार के समीप सराफा व्यवसायी से स्कूटी और करीब 400 ग्राम स्वर्णाभूषण लू’ट लिए। आभूषण की कीमत करीब 15 लाख बताई गई है। ब’दमाश तीन की संख्या में पल्सर बाइक पर सवार थे।
बताया गया है कि रसूलपुर वाजिद निवासी सराफा व्यवसायी राजीव रंजन उर्फ गुड्डू मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग स्थित अपनी दुकान दीपक ज्वेलर्स को बंद कर स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही दुकान व घर के बीच एनएच-77 पर शाह बाजार के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर आगे से घेर लिया। जेब से चंद रुपये और बच्चों के लिए रखी टॉफी निकाल ली। इस बीच स्कूटी गिर गई। व्यवसायी अभी कुछ समझते कि उनकी स्कूटी की चाबी उनके हाथ रह गई और बदमाश उसे लेकर भागने लगे। व्यवसायी ने शोर मचाया और पत्थर मारने की कोशिश की। इस बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली व्यवसायी को नहीं लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस जब्त किया। बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। व्यवसायी ने बताया कि रोज की भांति दुकान बंद कर सुरक्षा के लिहाज से स्कूटी की डिक्की में स्वर्णाभूषण रखकर लौट रहे थे। डिक्की में करीब 400 ग्राम सोना था। घटना के बाद व्यवसायी परिवार दहशत में है। सूचना के बाद सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी नीरज कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम को छापेमारी में लगाया है।
घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस छापेमारी में लगी है। मौके से एक खाली कारतूस मिला है। उसमें बारूद की गंध नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
नीरज कुमार सिंह, सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी, मुजफ्फरपुर
Input : Dainik Jagran