बिहार में पुलिस की ओ’छी ह’रकत फिर सामने आयी है। उसकी इस ह’रकत से मा’नवता श’र्म’सार हो गई है। आप जानेंगे तो चौं’क जाएंगे। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थानेदार रेलवे स्‍टेशन पर बेहो’श यात्री के मुं’ह पर च’प्‍पल स’टा रहा है। वह भी हाथ में लेकर नहीं, बल्कि पैर में प’हने च’प्‍पल से उस यात्री की जा’नकारी ले रहा है। इसे देखकर स्‍टेशन पर मौजूद लोग भी स्‍त’ब्‍ध रह गए। यह पूरा मा’मला बिहार के जमुई रेलवे स्‍टेशन का है और वहां जीआरपी के थानेदार श्रीकांत रजक ने अपनी ह’रकतों से मा’नवता को श’र्मसार कर दिया है। उस यात्री के साथ कु’त्तों से भी बदतर व्य’वहार किया गया है।

दअरसल, अब तक यही देखते आ रहे हैं कि यदि कोई व्‍यक्ति बीमार गिरा मिले तो उसे गोद में उठाकर बेंच या कुर्सी पर लिटाया जाता है। लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर यदि कोई बीमार व्यक्ति गिर जाए तो उन्हें पैरों से हिला-डुला कर उठाने का प्रयास कराया जाता है। इतने में भी अगर वह नहीं उठे, ताे पैरों में पहने चप्पल को सुंघाया जाता है, ताकि वह उठ सके। यह कुकृत्य कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि जमुई रेवले स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेवारी उठाने वाले जीआरपी के थानेदार श्रीकांत रजक ने किया। इसी तरह का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जमुई रेलवे स्टेशन पर एक यात्री अचानक बीमार होने के कारण गिर गया और बेहोश हो गया। इस बात की सूचना जब जीआरपी को मिली तो जीआरपी के सिपाही द्वारा उसके चेहरे पर पानी छींट कर उसे होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी वक्त जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक वहां पहुंचे और उन्‍होंने अपने पैर से पहले उसे हिला-डुलाकर उठाने का प्रयास किया। उसके बाद अपने पैर को उसके चेहरे पर लगाकर उसे चप्पल सटाकर देखने लगे। वीडियो में बेहोश यात्री को थानेदार के द्वारा चप्‍पल सूंघाते हुए देखा जा सकता है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.