मुज़फ़्फ़रपुर कर कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर पहाड़पुर शनि मंदिर एनएच 57 मोड़ के पास एक ट्रक और एक स्कूली बच्चों की लाने वाली वाहन में ट’क्कर हो गई जिसमें बा’ल बा’ल बचे बच्चे है।
हालांकि गाड़ी की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया वही स्कूली वाहन के ड्राइवर के पास की शीशे टूट गया। हादसा अहले सुबह 7 बजे की है हालांकि किसी तरह की हताहत नही हुई। वही सूचना पर पहुची काँटी थाना की पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल बस को थाने ले गई।
Team | Vivek Singh