आज तुलसी विवाह है. हिंदू धर्म में तुलसी को काफी पवित्र पौधा माना जाता है और उसकी पूजा भी होती है. इस पौधे में काफी औषधीय गुण भी होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोज तुलसी का सेवन करने से कई बीमारियों में राहत रहती है क्योंकि तुलसी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. आइए जानते हैं तुलसी के सेवन के फायदे…
1.सर्दी, जुकाम से मिलती है राहत: आप तुलसी का रोजाना सेवन कर सकते. मौसम में बदलाव के समय अगर आप तुलसी के पत्तों का सेवन करते हैं तो आपको सर्दी और जुकाम जैसी समस्या नहीं होती है.
2.छाले होते हैं दूर: अगर आपको अक्सर छालों की समस्या रहती है तो आपको तुलसी की पत्तियां चबानी चाहिए. ऐसा करने से छाले दूर हो जाते हैं.
3.सांसों की बदबू से मिलता है छुटकारा: कई लोगों को सांसों की बदबू की समस्या होती है. उनके लिए भी तुलसी का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है. तुलसी खाने से धीरे धीरे सांसों की बदबू की समस्या दूर हो जाती है.
4.माइग्रेन और साइनस में मिलता है आराम: अगर आपको माइग्रेन और साइनस की समस्या है तो आपको तुलसी के काढ़े का सेवन करना चाहिए. इससे माइग्रेन और साइनस में काफी आराम मिलता है.
5.दस्त में मिलती है राहत: अगर दस्त की समस्या हो तो तुलसी के पत्तों और जीरे का उपाय काफी कारगर रहता है. तुलसी और जीरे को साथ मिलाकर पीस लें और दिन में चार से पांच बार इसे चाटते रहें. ऐसा करने से मरीज को काफी आराम मिलता है.
6.तुलसी की चाय भी है फायदेमंद: आप चाहें तो रोजाना तुलसी की चाय का भी सेवन कर सकते हैं. गर्म उबलते हुए पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर 2 से 3 मिनट तक खौलाइये. इसके बाद छलनी से चाय वाले कप में छान लीजिए. अब इसे पी जाएं. इसे पीने से आपको काफी फायदा मिलेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. मुजफ्फरपुर नाउ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
Input : News18