बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात बुलबुल का जिला समेत उत्तर बिहार में हल्का असर दिखाई देगा। इस चक्रवात के कारण जिला समेत उत्तर बिहार के नेपाल से सटे तराई क्षेत्र तक शनिवार और रविवार काे आसमान में हल्के-मध्यम बादल छाएंगे तथा पूर्वा हवा के साथ कुछ हिस्साें में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
#AD
#AD
बुलबुल चक्रवात का असर जिले में शनिवार की सुबह से ही दिखाई देने लगेगा। माैसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक जिला समेत अासपास के क्षेत्राें में इसका असर दिखाई देने की जानकारी दी है। शुक्रवार काे अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान गुरुवार के मुकाबले 1.2 डिग्री वृद्धि के साथ 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। माैसम विभाग ने अगले चार दिनाें तक अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई है।
इनपुट : दैनिक भास्कर