बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनी जेल सुपरिटेंडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे अजीत कुमार ने अमिताभ बच्चन के 15वें सवाल का जवाब देकर एक करोड़ रुपया जीत लिया। कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए अजीत दूसरे बिहारी हैं, जिन्होंने इस सफलता को अर्जित किया है। इस एपिसोड का टेलीकास्ट 11 और 12 नवंबर को होना है।
#AD
#AD
हालांकि अजीत ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। लेकिन इनके करोड़पति बनने को लेकर इनके साथियों ने बधाई देना शुरू कर दिया है। बीका में तो मिठाई भी बंट गई है। क्या अजीत 15वें सवाल का जवाब देकर जीतेंगे एक करोड़ रुपए इस टैग के साथ एक प्रोमो जरूर चलाया जा रहा है। बीका में ट्रेनी जेल सुपरिटेंडेंट और अब कौन बनेगा करोड़पति में जानकारी और ज्ञान के बल पर करोड़पति बनकर अजीत कुमार ने धमाल मचा दिया है। वे मूल रूप से गया जिले के बेलागंज के रहने वाले हैं। वर्तमान में जेल सुपरिडेंट के पद के लिए वे हाजीपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान से हुई बात के दौरान उन्होंने कहा कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चने के साथ खेलते हुए 15 सवाल के जवाब देकर करोड़पति बना, लेकिन एपिसोड प्रसारित होने के बाद कुछ विशेष बताया जा सकता है।
Input : Hindustan