आज शाम पांच बजे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल से विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ ऐतिहासिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का आगाज हो जाएगा। इस बार सोनपुर मेले की थीम ‘जल, जीवन और हरियाली’ है। उद्घाटन समारोह के बाद मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी गायकी के जलवे बिखेरेंगी।
#AD
#AD
इधर मेला क्षेत्र में विभिन्न प्रदर्शनियों व स्टॉलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका जारी है। उद्घाटन स्थल पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है।
कई दिग्गज बनेंगे ऐतिहासिक क्षण के गवाह
रविवार को ऐतिहासिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह के ऐतिहासिक क्षण का गवाह कई दिग्गज बनेंगे। पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहेंगे।
धीरे-धीरे गुलजार हो रहा पशु बाजार
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र की एक खास पहचान यहां आने वाले पशुओं से भी रही है। यहां आने वाले पशुओं की संख्या को देखकर ही अंग्रेजों ने इसे एशिया के सबसे बड़े पशु मेला का खिताब दिया था। भले ही अब मेले में पहले की तुलना में काफी कम संख्या में पशु आते हैं, लेकिन जितने भी आते हैं वे यहां आने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। सोनपुर मेला में एक सप्ताह पहले से घोड़ों का आना शुरू हो गया है।
हरि और हर की भूमि पर लगता है ऐतिहासिक मेला
हरि व हर की पावन भूमि पर यह मेला लगता है। धार्मिक आख्यान है कि गज और ग्राह के बीच हुए युद्ध में गज की पुकार पर यहां भगवान श्रीहरि पधारे थे। ग्राह का वध कर हरि ने अपने भक्त गज की रक्षा की थी। हरि के हाथों मरकर जहां ग्राह को मोक्ष की प्राप्ति हो गई थी वहीं गज को नया जीवन मिला था। हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां गंगा-गंडक में पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं।
Input : Dainik Jagran