भगवानपुर ओवर ब्रिज का फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पुल के दोनों ओर बस व ऑटो के अवैध बस स्टैंड से पैदल चलना तक मुश्किल होता है. वहीं पुल के नीचे दोनों ओर सड़क की चौराई कम है और उस पर अतिक्रमण है।

रेवा रोड के रास्ते से प्रत्येक दिन करीब 25-30 हजार लोग शहर में किसी ना किसी काम से आते जाते रहते है. लेकिन रेवा रोड में जहां पुल उतरता है वहां जाम की स्थिति भयावह रहती है. खासकर के सुबह 9 बजे से जाम फंसना शुरू होता जो शाम के 8 बजे तक रहता है.

दोपहर में प्रत्येक दिन कुछ देर के लिए वहां पूरी तरह ट्रैफिक थम जाता है. पुल के पास एक भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं है. इस जाम के कारण वहां कई बार स्थानीय लोग व अतिक्रमणकारियों के बीच नोक-झोंक हो चुकी है. अगर जल्द कोई निदान नहीं निकला तो वहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD