बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ फिल्म का ‘कृष्णा’ तो याद होगा ही जो पानी में हाथ डाल कर जिंदा मछली पकड़ लेता था. ऐसा ही एक शख्स उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला जो यमुना नदी में छलांग लगाता है और नदी के अंदर से दोनों हाथों में जिंदा मछलियां पकड़ कर निकाल लाता है. सिर्फ दोनों हाथों में ही नहीं बल्कि मुंह में दबाकर भी जिंदा मछली पकड़ कर लाता है.
यह अनोखा शख्स है सुगर निषाद. सुगर, फिल्मी अंदाज में कैमरे के सामने यमुना नदी में छलांग लगा कर पानी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियों को पकड़ कर निकालता है. सुगर ने नदी के पानी में डुबकी लगाई और जब पानी से बाहर निकला तो दोनों हाथों में एक-एक मछ्ली और एक मछली मुंह में दबाए दिखाई दिया.
हाथों से मछलियां पकड़ कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर करने वाले इस शख्स का मछलियां पकड़ना शौक बन गया है. यह लोगों की फरमाइश पर उनकी पसंद की मछलियों को नदी से निकाल लाता है.
यमुना और बेतवा नदियों के बीच बसा हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले का रहने वाला 24 साल का सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़ा हुआ.
सुगर ने जवान होते-होते उसने नदी के पानी के भीतर से बिना जाल और कांटे के अपने हाथों से मछलियां पकड़ने की कला सीख ली थी. आज वह दुनिया का ऐसा अजूबा शख्स है जो नदी के पानी के भीतर से दोनों हाथों और मुंह से जिंदा मछलियां पकड़ कर निकाल लेता है.
सुगर निषाद जब नदी के गहरे पानी से मछलियां निकालता है तब नदी के किनारे खड़े उसके दोस्त अपनी-अपनी फरमाइश की मछलियों को पकड़ने की मांग करते हैं. सुगर उनकी फरमाइश पूरी करने के लिए नदी के पानी से मछलियां पकड़ कर दे देता है. मुफ्त की मछलियों को पाकर लोग खुश हो जाते हैं.
सुगर निषाद नदी के पानी के भीतर से अपने हाथों से जो मछलियां पकड़ कर ले आता है. ऐसे सीन सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं मगर सुगर ने यह कारनामा कर सबको चौंका दिया.
Input : Aaj Tak