उत्तर बिहार में अ’पराधी बे’खौफ होते जा रहे हैं। रविवार की रात और सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में दो पेट्रोल पंपों को ब’दमाशों ने नि’शाना बनाया और लाखों रुपये लू’ट लिए। मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र स्थित सरैया पेट्रोल पंप में सोमवार की करीब सुबह 3.57 बजे पांच की संख्या में पहुंचे अप’राधियों ने लू’टपाट की। घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच की जा रही है। कितने की लू’ट हुई, इसकी जानकारी अभी ली ज रही है। कैश का मिलान किया जा रहा है। इसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगा गांव स्थित पेट्रोल पंप से आर्म्स के बल पर लुटेरों ने साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो लुटेरों ने पहले आर्म्स के बल पर पेट्रोल पंप के मैनेजर विश्वनाथ राउत को कब्जे में लिया, वहीं काउंटर से रुपये लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर मैनेजर को पिस्टल के बट से मार जख्मी कर दिया। साथ ही मैनेजर को कमरे में बंद कर काउंटर से साढ़े आठ लाख रुपये लूट बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही बेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की, वहीं लुटेरों की तलाश में छापेमारी की।
हालांकि लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। घटना के बाद इलाके में आक्रोश हैं। बताया गया है कि शनिवार और रविवार होने के कारण बेचे गए पेट्रोल-डीजल की राशि बैंक में नहीं जमा हो सकी थी। देर रात पंप मैनेजर पंप पर ही सोए थे। इसी बीच पेट्रोल लेने का बहाना बना पहुंचे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।
Input : Dainik Jagran