राहगीरों के मोबाईल फोन छी’नने की घ’टनाएं आय दिन हो रही हैं, लोगों में ब’दमाशों का खौ’फ़ बढ़ता जा रहा है। लोग राह चलते मोबाईल के इस्तेमाल से परहेज़ कर रहें हैं ऐसे में बद’माशों ने नए ह’थकं’डे अपनाना शुरू कर दिया है।

Image result for mobile snatching"

घटना आज सुबह की है जब दो छात्र कोचिंग पढ़ने लक्ष्मी चौक से ब्रहम्पुरा के तरफ जा रहें थें तभी वैशाली पेस्ट्री के निकट दो बाईक सवार उस छात्र के सामने आ गए और उस छात्र से बात करनें लगें। बाईक सवार नें छात्र से कहा कि तुम मेरे भाई के दोस्त हो न, तुम ड्रग्स लेते हो न, तुम्हारी वजह से मेरे भाई की मौत हो गई। इस पर छात्र न उस बाईक सवार की बात मानने से इनकार किया। बाईक सवार ने फिर आरोप लगाते हुए धमकाया और बोला के तुम मेरे भाई दोस्त हो।

देखिए बदमाशों के शिकार हुए इन बच्चों की आपबीती

छात्र ने इस बात से भी इनकार किया और कहा मैं तुम्हारे भाई को जानता भी नहीं। फिर बाईक सवार ने कहा अगर तुम सच बोल रहे हो तो तुम्हारा फोन दिखाओ, अगर उसमें मेरे भाई रॉकी का नंबर नहीं होगा तो मैं मान जाऊंगा और तुम्हें जाने दूंगा। इसपर छात्र ने अपना फोन उस बाईक सवार को दे दिया।

फिर क्या था बाईक सवार बदमाशों ने पलभर की देरी किए बिना मोबाईल के साथ फरार हो गए। बदमाशों ने जो हथकंडा अपनाया उसके बारे में उन छात्रों ने सोचा तक नहीं था। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं। किन्तु मामला बेहद गंभीर है, बदमाश इस तरह आपको बरगला कर आपको लूट सकते हैं। सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन या किमती सामान न दें हो सकता है वो आपका सामान लेकर भाग जाए। साथ ही मुजफ्फरपुर नाउ आपसे अनुरोध करता है कि लोगों को जागरूक करने हेतु इस खब़र को अन्य लोगों तक अवश्य पहूंचाएं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD