दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति के नाम पर किया जाएगा। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय (नागरिक विमानन) विभाग के प्रभारी मंत्री की हैसियत से जल संसाधन मंत्री संजय झा ने गुरुवार को विधानसभा में दी।
#AD
#AD
वह सदन में गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से जाले के विधायक जिवेश कुमार द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। जवाब देने के क्रम में संजय झा ने कहा कि विद्यापति के नाम पर इस एयरपोर्ट का नामकरण करने का प्रस्ताव पिछले साल 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने स्वागत करते हुए इसे तत्काल स्वीकार कर लिया था।
सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में संजय झा ने कहा कि उत्तर बिहार से विमान सेवा की शुरुआत एक बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगी। इसी कारण दरभंगा एयरपोर्ट से लोगों की बड़ी उम्मीद जुड़ी है। उन्होंने सदन को बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट हम में से कई के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैंने व्यक्तिगत रूप से पिछले कुछ सालों में इसके लिए काफी प्रयास किए हैं। साथ ही गो एयर, स्पाइस जेट जैसी कंपनियों को यहां से विमान सेवा को आरंभ करने के लिए राजी करने के लिए प्रयास किया। सदन में कुल एक सौ गैर-सरकारी संकल्प पेश हुए। अरुण सिन्हा के एक प्रस्ताव पर जवाब देते हुए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि पटना को बरसात में जलजमाव से मुक्त कराने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के आलोक में अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजना बनाई जाएगी। विद्यासागर केसरी के गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से आए प्रस्ताव पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रभारी मंत्री की हैसियत से कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि डीएम से रिपोर्ट तलब कर अररिया में स्थित पशु वधशाला के संबंध में कोई कार्रवाई की जाएगी।