टेस्ला ने ऑल इलेक्ट्रिक ट्रक को तीन दिन पहले 21 नवंबर को पेश किया था। तब से लेकर अब तक तीन दिनों के दौरान ट्रक को करीब दो लाख प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक शुरुआती 48 घंटों में प्री-बुकिंग का आंकड़ा 1,46,000 था। मस्क के मुताबिक प्री-बुकिंग के कुल आर्डर में से 42 फीसदी लोगों ने डुअल मोटर वाले साइबर ट्रक को चुना है, जबकि 41 फीसदी लोगों को ट्राई मोटर वेरिएंट वाल ट्रक पंसद आया है। वहीं 17 फीसदी लोगों ने सिंगल मोटर वाले साइबर ट्रक का चुनाव किया है।
146k Cybertruck orders so far, with 42% choosing dual, 41% tri & 17% single motor
— Elon Musk (@elonmusk) November 23, 2019
200k
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2019
शुरुआती कीमत 28.32 लाख रुपए
साइबर ट्रक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पिकअप है, जो ऑफरोड पर चलने का लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है। इसमें 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साइबर ट्रक को तीन वर्जन में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 28.32 लाख रुपए है। सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइवर के साथ ट्रक को सिंगल चार्ज में करीब 400 किमी तक चलाया जा सकता है। यह 34,00 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है। ट्रक जीरो से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 6.5 सेकेंड में पकड़ लेता है।
अधिकतम 800 किमी तक चला सकेंगे
डुअल इलेक्ट्रिक मोटर वर्जन के साथ ऑल व्हील ड्राइव में सिंगल चार्ज के साथ ट्रक को 482 किमी तक चलाया जा सकता है। यह ट्रक 4500 किमी वजह उठा सकता है। साथ ही 4.5 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। तीसार मार्डल थ्री इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव आप्शन के साथ आता है, जो कि सिंगल चार्ज में 800 किमी तक चलाया जा सकता है। इस वर्जन में ट्रक महज 3 सेकेंड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है।
Input : Dainik Bhaskar